संवाददाता : शेखर
पवनी: भारत की आजादी के 76 वर्ष पूरे होने की पृष्ठभूमि में तथा लोगों के मन में राष्ट्रीय गौरव एवं एकता की भावना जगाने तथा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में स्थानीय वैनगंगा विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज ने 12 अगस्त को तिरंगा रैली का आयोजन किया. . एस
प्राचार्य पराग टेंभेकर ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली का शुभारंभ किया। इस रैली में कक्षा 9 के छात्र 25 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लेकर शहर के मुख्य मार्ग पर निकले।
इस रैली में वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद मेश्राम, सहायक शिक्षक सुनील गवले, मुस्तफा बेग, वरिष्ठ शिक्षक जयश्री मेंढे, प्रशांत घाटबांधे, राहुल त्रिवेदी शामिल हुए.