सिहोरा
देवसररा में गामिणो ने किया दों सदगिदधो को पुलिस के हवाले। अपराधी ओ के हौसले हों रहे हैं बुलन्द। सिहोरा समाचार पंकज शुक्ला। तुमसर तहसिल के सिहोरा थाना अंतर्गत आने वाले देवसररा गांव में कल शाम से दों संदिग्ध गांव में भटकते नजर आ रहे थे उनसे गामिणो ने नाम पता पुछने पर समाधान कारक उत्तर नहीं मिलने पर उन पर शक हुआ किन्तु फिर रात तिन बजे के दौरान वहि दो युवक नजर आए गामिणो कि भिड़ इकठ्ठा हुई उन्होंने संदिग्धों को रस्सी से बांध कर रखा ओर पुलिस को जानकारी दी जिस पर पुलिस सिपाही लोकेश कुभरे द्वारा अराधीयो को सिहोरा थाना लाया गया जिसमें अपराधी के पास ताला तोडणे वाली कुछ सामान मिले अपराधी का नाम सोहेल मोहम्मद अली उम्र 19 साल बैहर रोड मध्यप्रदेश बालाघाट बताया दुसरा अपराधी रिहान ख़ान मध्यप्रदेश बालाघाट निवासी बताया जिन पर कलम 185/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है आगे कि जांच सिहोरा थाना प्रभारी नितिन मदनकर तथा टीम कर रही है ऐक दिन पहले ही ऐ टी एम् लुटने का प्रयास भी किया गया ऐसि अलग-अलग घटना दों दिन में हुई