हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा हाइवे, केसरिया रंग में रंगा हाइवे

संवाददाता: शारिक खान

रामपुर: सर से तेरे बहती गंगा, काम मेरा हो जाता चंगा। नाम तेरा जब लेता महादेवा, जैसे भगवान शिव के भजनों की गूंज। हरिद्वार और बृजघाट से कांवड़ लेकर आते शिवभक्तों ने जब हर हर महादेव का जयघोष किया, तो पूरा हाइवे शिवमय हो गया। ऐसे में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पुष्पवर्षा कर शिवभक्तों का स्वागत किया।

सावन माह चल रहा है। चौथे सोमवार को शिव मंदिरों में लाखों की संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करेंगे। लिहाजा, रविवार को शिवभक्त बड़ी संख्या में हरिद्वार और बृजघाट से कांवड़ लेकर लौटे। पंजाबनगर शिव मंदिर, भमरौआ शिव मंदिर, रठौंडा शिव मंदिर आदि प्रमुख शिव मंदिरों पर शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पंजाबनगर, सिविल लाइंस, आंबेडकर पार्क, रोडवेज, फोटो चुंगी आदि स्थानों पर जाकर कांवड़ियों का स्वागत किया। हाइवे पर पुष्पवर्षा की। कांवड़ियों ने भी भगवान शिव के भजनों पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि भगवान शिव का आशीर्वाद जनसेवा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने जनकल्याण की कामना की। शाम को रोडवेज पहुंचकर गंगापुर, पुराना गंज, मिस्टन गंज, ज्वालानगर आदि स्थानों के कांवड़ियों के जत्थे का स्वागत किया। इससे पूर्व उन्होंने पंजाबनगर शिव मंदिर में जलाभिषेक भी किया।

Leave a Comment