प्राइवेट अस्पताल के लापरवाही से नवजात की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर किया हंग्रामा, पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग

संवाददाता: कृष्ण मोहन गुप्ता

महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में एक नवजात बच्चे की प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही के कारण मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक बच्चे के पिता ने थाने में तहरीर देकर जिम्मेदार डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

मिली जानकारी के अनुसार चंद्रेश गुप्ता की पत्नी कविता गुप्ता ने शुक्रवार सुबह 10:00 पुरंदरपुर स्थित सरकारी अस्पताल में स्वस्थ नवजात बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल की एनम मंजू ने बताया कि बच्चे की हालत नाजुक है और उसे बेहतर इलाज के लिए अल्फा हॉस्पिटल रानीपुर चौराहा ले जाने की सलाह दी। मंजू एनम के कहने पर चंद्रेश तुरंत अपने नवजात बच्चे को अल्फा हॉस्पिटल ले गया और करीब 11:00 बजे वहां भर्ती कर दिया गया।

चंद्रेश का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर जयंत कुमार यादव ने इलाज के नाम पर ₹15000 जमा करवाए, लेकिन अस्पताल में कोई उचित व्यवस्था ने होने और डॉक्टर की लापरवाही के चलते उसके बच्चे की हालत बिगड़ने लगी चंद्रेश ने डॉक्टर से जब बच्चे को वापस मांगा तो डॉक्टर ने उन्हें वापस नहीं दिया और शाम को उसके बच्चे की मौत हो गई।

बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल पर हंगामा कर दिया, जिससे घबरा कर अस्पताल के कर्मचारी फरार हो गए हैं। चंद्रेश गुप्ता ने डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई करने की आश्वासन भी दी है।

Leave a Comment