106 स्मार्ट फोन एवं 154 टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे

सुजानगंज/ जौनपुर

सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में अध्यनरत स्नातक/ स्नातकोत्तर बीए तृतीय एवं एमए द्वितीय वर्ष के बच्चों को सरोज विद्या शंकर महाविद्यालय सुजानगंज में अध्यनरत विद्यार्थियों को 154 टैबलेट एवं 106 स्मार्टफोन वितरित किया गया स्मार्टफोन एवं टैबलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर किरण पांडेय खंड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज ने अपने हाथों बच्चों को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित कर अपने संबोधन में बताया कि अध्यनरत विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के सहयोग में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में निःशुल्क टैबलेट स्मार्टफोन देकर उनके भविष्य के सपनों को साकार करने की मदद में काम कर रही है, इससे पढ़ाई कर रहे बच्चों के उच्च शिक्षा में यह लाभप्रद बनेगा उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस स्मार्टफोन का सदुपयोग पढ़ाई में आप लोग करेंगे, इसका दुरुपयोग नहीं करेंगे, कालेज के प्रबंधक डा० विद्यासागर त्रिपाठी एवं प्राचार्य डॉक्टर सुषमा त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि जी का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह एवं साल भेंट किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, एवं सुभाषचंद्र मोदनवाल संचालन ने किया इस अवसर पर मंगला प्रसाद गिरी अध्यक्ष वित्तविहीन संघ सुजानगंज, डॉ० विनोद कुमार पाल ए,आर,पी, कृष्ण कुमार तिवारी, अरविंद मिश्रा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सरस्वती तिवारी, माता फेर पटेल, शिवनारायण शर्मा, राजबहादुर यादव प्रभारी प्राचार्य, अनुपम द्विवेदी, गौरी शंकर पटेल, राम नारायण यादव, जयप्रकाश यादव, रमेश यादव, हरी प्रसाद पांडेय सहित लोग मौजूद रहे,

Leave a Comment