हमीरपुर यूपी
संवाददाता -अमित कुमार
जलालपुर थाना क्षेत्र के रहटिया गांव के पास रविवार की दोपहर गांव से एक किलोमीटर दूर खेत की मेड में बाइस वर्षीय युवती का शव मिला। उसके नाक से खून निकल रहा था। गले मे युवती का दुपट्टा फंसा मिला है मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। युवती की पहचान गायत्री (22) पुत्री चरन सिंह के रूप में हुई।
रहटिया गांव निवासी चरन सिंह खेती किसानी करता है उसके पास एक दर्जन बकरियां है।रविवार के दिन युवती घर से बकरियां लेकर पचखुरा रोड में गांव से एक किलोमीटर दूर बकरियां लेकर गई थी। दोपहर के समय चरवाहों ने युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा देखकर शोर मचाया। जिससे भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस घटना से क्षेत्र में शन शनी फैल गई।