गाजीपुर: पुलिस आफिस के सामने दम्पति ने पेट्रोल छिड़क कर की जान देने की कोशिश

संवाददाता: के. एन. शर्मा

गाज़ीपुर: दबंग पट्टीदारों की दबंगई से तंग आकर तथा कहीं से भी मदद न मिलने से क्षुब्ध महिला ने दिनदहाड़े पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया।

पीड़ित दम्पति द्वारा अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश के दौरान ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने पीड़ित दम्पति को अपने साथ लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयी और बच्चों सहित सभी के शरीर से पेट्रोल को पोंछ कर अलग किया।
पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर महिला लगाकर रोती रही। उसका कहना था कि दर-दर भटकने और न्याय की गुहार लगाने के बावजूद, सुनवाई न होने पर पीड़ित महिला ने यह कदम उठाया।
आत्मदाह करने वाला पीड़ित परिवार करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के कामुपुर मुबारकपुर का निवासी है। इसमें अशोक यादव, पत्नी गीता यादव, पुत्र युवराज यादव, पुत्री रागिनी यादव और पुत्री वैष्णवी यादव ने यह कदम उठाया था।
उन्होंने बताया कि पड़ोसी दयाशंकर यादव, सुरेंद्र यादव व सुरेश यादव से पानी बहाने को लेकर विवाद है। वे अपने घर का गंदा पानी पीड़िता के आंगन से जबरदस्ती बहाया जा रहा है। इसकी शिकायत पीड़िता द्वारा कई बार की गई, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो सका।
पुलिस का कहना है कि पहले दोनों परिवारों के घर की नाली एक साथ बह रही थी। दयाशंकर ने पक्का मकान बनाया और घर के पीछे पुरानी नाली में घर का नाली खोला। इसके बाद अशोक यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घर का निर्माण कराया और पूर्व में बह रही नाली वाले हिस्से को अपने आंगन में मिला लिया। अब वे आवेदन देकर आंगन से पानी न बहने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment