पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन

संवाददाता: इबरार अहमद खां 

आज दिन्नांक 24/05/2024 को लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पी जी कॉलेज आनंदनगर महराजगंज के बी एड विभाग के तत्वधान में बी एड द्वितीय वर्ष के छात्रा ध्यापक/ छात्रा ध्यापिकायो के प्रशिक्षुओं का पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी एड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ महिप कुमार पांडेय ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि करके सीखने की प्रक्रिया से ही मनुष्य के सर्वांगीण विकास की कल्पना कर सकते है, शिविर का उद्घाटन श्री दीनदयाल शर्मा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट महराजगंज, शशांक गुप्त सहायक लीडर ट्रेनर महराजगंज, दुर्गेश उपाध्याय एच. डबलू. बी. स्काउट महराजगंज, स्काउट गाइड समन्वयक डॉ शुभम श्रीवास्तव , डॉ वैभव मणि त्रिपाठी, श्री राजबहादुर सिंह, राकेश मिश्रा, राजेश कुमार की उपस्थिति में हुआ ।

Leave a Comment