खनन अधिकारी के मिली भगत से हो रही मिट्टी खनन, जिम्मेदार मौन 

रिपोर्टर: अजय श्रीवास्तव

महराजगंज सदर तहसील क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्र में बिना किसी रोक-टोक के तेजी से हो रही खनन जिम्मेदारों के चुप्पी से राजस्व की हो रही जबरदस्त नुकसान
महराजगंज सदर तहसील क्षेत्र के पकड़ी, रसूलपुर ,चेहरी,सहित फरेंदा क्षेत्र में इन दीनों बिना किसी रोक-टोक के दिन के उजाले व शाम ढलते ही मिट्टी खनन का कारोबार तेजी से चल रहा है जिसका संज्ञान कोई भी जिम्मेदार नहीं ले रहा है मजे की बात यह है कि मुख्यालय से सटे होने के नाते सारे अधिकारियों का आना-जाना इसी रोड से है,लेकिन इनकी नजर खनन करते जेसीबी पर नहीं पड़ती और आगे निकल जाते हैं जिम्मेदारों के चुप्पी से यह कारोबार उक्त थाना क्षेत्र में दिन-रात तेजी से चल रहा है सबसे आश्चर्य की बात यह है की जिम्मेदारों की,चप्पी का खामीयाजा जरूरतमंद व्यक्त,के जेब पर भारी पड़ रहा है
मिट्टी कारोबारी बिना रॉयल्टी व परमिशन के खनन
कर एक टाली मिट्टी की कीमत 1000 से लेकर 1200 रुपए प्रति टाली बेच रहे हैं तहसील क्षेत्र के लगभग सभी गांव में मिट्टी लोडर के माध्यम से मिट्टी खनन का कारोबार तेजी से चल रहा है क्षेत्र में हो रही अवैध मिट्टी खनन से गांव में मौजूद सड़के क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ खुदाई व ढुलाई करते समय उड़ा ,
रही धूल और हो रहे शोरगुल से लोगों का जीना मुहाल हो गया है
इस सन्दर्भ में जब हमारे पत्रकार अजय श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी,सदर से बात करनी चाहिए तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था

Leave a Comment