नागपुर: नागपुर के हुड़केश्वर परिसर में प्रॉपर्टी डेवलपर का संदिग्ध हालत में शव पुलिस को मिला था। पोस्टमार्टम की प्राइमरी रिपोर्ट में उसके प्राइवेट पार्ट में मार लगने से मौत होने की जानकारी है। जिसके चलते अब प्रॉपर्टी डेवलपर की मौत, हत्या है या फिर नेचुरल डेथ इसकी जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में उसकी गर्लफ्रेंड से पूछताछ भी की है। सूत्रों की मानें तो पैसों के विवाद के चलते प्रॉपर्टी डेवलपर की हत्या किए जाने का आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है।
मृतक प्रॉपर्टी डेवलपर्स 52 वर्षीय रविंद्र पंडित कुडवे था जिसका शव 19 अप्रैल की रात संदिग्ध हालत में उदय नगर के तपस्या स्कूल के पास सड़क किनारे पुलिस को मिला था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पोस्टमार्टम र की प्राथमिक रिपोर्ट में प्रॉपर्टी डेवलपर्स की मौत उसके प्राइवेट पार्ट में मार लगने से होने का बताया गया है। तो वहीं मृतक के परिवार वालों ने उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंकने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
रविंद्र कुडवे की ग्रीन होम डेवलपर्स नाम से एक फर्म है। रविंद्र की पत्नी की पिछले साल मौत हो गई है और उनके दो बेटे हैं। पत्नी की मौत के बाद उसकी एक 27 वर्षीय युवती से प्रेम संबंध बन गए थे। रविंद्र श्याम नगर परिसर में एक फ्लैट में रहते थे।
सूत्रों की मानें तो अंतिम बार गर्लफ्रेंड के साथ दोपहिया वाहन पर रविंद्र घर से निकलते हुए देखा गया था जिसके बाद रात में उनका शव सड़क किनारे संदिग्ध हालत में मिला था। पैसों के विवाद के चलते रविंद्र की हत्या होने की चर्चा है। और इसके चलते ही उसकी गर्लफ्रेंड से भी पुलिस ने पूछताछ की है।
रविंद्र के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। हालांकि चार दिन बीत जाने के बाद भी हुड़केश्वर पुलिस इस मामले को सुलझाने में अभी तक नाकाम रही है। प्रॉपर्टी डेवलपर्स की हत्या हुई या फिर उसकी नेचुरल मौत हुई यह तो पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट से ही सामने आ आएगा। परंतु इस मौत के बाद हुड़केश्वर परिसर में खलबली का माहौल बन गया है।