बुलढाणा: बीजेपी नेता और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे शिवसेना के उम्मीदवार प्रतापराव जाधव के प्रचार के लिए बुलढाणा में एक सभा में शामिल हुए। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए दानवे ने विपक्ष की जमकर आलोचना की। दानवे ने विपक्ष के सभी नेताओं पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि ये विपक्षी नेता पहले कहते थे कि यदि अटल बिहारी इस देश प्रधानमंत्री बन गए, तो इस देश के मुसलमानों पाकिस्तान जाना पड़ेगा। उन्होंने सवाल किया कि अटल बिहारी वाजपयी तीन बार प्रधानमंत्री बने कौन पाकिस्तान गया।
दानवे ने कहा, “ममता बनर्जी ने बीजेपी पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाया। शरद पवार कहते हैं, बीजेपी सांप्रदायिक है, मायावती कहती हैं कि भाजपा सांप्रदायिक है, फारूक अब्दुल्ला कहते हैं सांप्रदायिक है।”
दानवे ने कहा, “अगर हम सांप्रदायिक हैं, तो हमारे साथ बैठकर खाना खाने वाले, अपना झूठा मुंह लेकर किसके पास गए?” दानवे ने कहा कि 75 साल में कांग्रेस ने कभी संविधान का सम्मान तक नहीं किया, हमने संविधान की पूजा की है और ये कहते हैं कि हम संविधान बदलने वाले हैं।