अमरावती: अप्रैल में जिले का पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में गर्मी में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा का धायण रखते हुए निर्वाचन विभाग ने मतदान केंद्र पर प्रतीक्षा कक्ष की सुविधा होने की जानकारी दी है. वभाग ने बताया है कि मतदान केंद्र अध्यक्ष द्वारा मतदान करने आने वाले मतदाताओं को टोकन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
इस बार के लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 36 हजार 78 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल को है और चिलचिलाती धूप में मतदान का प्रतिशत न गिरे इसलिए निर्वाचन विभाग की ओर से आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं.
इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर स्वास्थ्य किट और स्वास्थ्य टीमें तैनात की जाएंगी. इसके अलावा मतदान केंद्र में छाया और पानी की सुविधा के लिए मंडप भी उपलब्ध रहेंगे. केंद्रीय अध्यक्ष की ओर से मतदाताओं को टोकन भी दिये जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा गर्मी में मतदान केंद्रों पर कतार न लगे इसका भी मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी द्वारा ध्यान रखा जाएगा।
केंद्र पर प्राप्त नंबर के अनुसार केंद्राध्यक्ष कोरे कागज पर नंबर लिखकर संबंधित मतदाता को एक टोकन देंगे और उसी क्रम में मतदाता को मतदान के लिए बुलाया जाएगा। तब तक संबंधित मतदाता केंद्र के प्रतीक्षा कक्ष में ही रहेगा।