अमरावती: अमरावती वर्तमान में राज्य का सबसे हाई-वोल्टेज निर्वाचन क्षेत्र बन गया है. जब से बीजेपी ने नवनीत राणा को टिकट दिया है, यहां का सियासी गणित बदल गया है. बच्चू कडू के प्रहार संगठन ने उम्मीदवार खड़ा किया है. कांग्रेस ने चाल चली है. आनंदराज आंबेडकर भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस पूरे सियासी घमासान के बीच एक और अहम अपडेट सामने आया है. साइंसकोर अखाड़े से नवनीत राणा और बच्चू कडू आमने-सामने आ गए हैं. इसी मैदान पर कल अमित शाह की सभा होगी.