



अकोला: जिले के खदान पुलिस स्टेशन अंतर्गत में एक कंपनी के कर्मचारी ने फर्जी स्टांप बनाकर कंपनी को 12 लाख 58 हजार 426 रुपये का चूना लगा दिया। इस संबंध में खदान थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शहर के अशोक वाटिका चौक स्थित मेसर्स एमआर वजीफदार एड संस पेट्रोल पंप पर आरोपी प्रणव रवींद्र शिंदे को कंपनी ने चार पहिया वाहन में पेट्रोल-डीजल भरने का काम सौंपा था।
इसी दौरान आरोपी ने कंपनी के स्टांप का दुरुपयोग कर पेट्रोल पंप से थर्ड पार्टी ट्रक में डीजल भरवा लिया और कंपनी को 12 लाख 58 हजार 426 रुपये का चूना लगा दिया। शिकायत के आधार पर आरोपी प्रणव शिंदे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।