एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं के लिए UPSC कभी भी जारी कर सकता है प्रवेश पत्र

जिन उम्मीदवारों ने एनडीए/सीएडएस 1 परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया है वे 21 अप्रैल को होने वाले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु UPSC के अप्लीकेशन पोर्टल upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा। अपनी सम्बन्धित परीक्षा के प्रवेश पत्र (UPSC NDA/CDS 1 Admit Card 2024) लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड पेज पर जा सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा वर्ष 2024 की पहली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और सम्मिलित रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसी माह के दौरान 21 अप्रैल 2024 को किया जाना है। इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र (UPSC NDA/CDS 1 Admit Card 2024) जारी होने का इंतजार देश भर से उम्मीदवार कर रहे हैं। आयोग ने प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तिथि का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पूर्व परीक्षाओं के पैटर्न के अनुसार प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 3 सप्ताह पूर्व जारी किए जाते हैं। ऐसे में दोनों ही एग्जाम के एडमिट कार्ड कभी भी जारी किए जा सकते हैं।

Leave a Comment