नागपुर: कांग्रेस ने नागपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार का चयन कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम नागपुर विधायक और जिला अध्यक्ष विकास ठाकरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने चुनावी ताल ठोकते दिखाई देंगे। हालांकि, अभी इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, सूत्रों के अनुसार मंगलवार को हुई बैठक में कांग्रेस नेताओं ने ठाकरे के नाम पर मुहर लगा दी है।
लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नागपुर कांग्रेस की बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व सांसद विलास मुत्तेमवार, पूर्व पलकमंत्री सतीश चतुर्वेदी और नितिन राऊत सहित जिला अध्यक्ष विकास ठाकरे, सभी सभी बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान आगामी चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान आगामी चुनाव में विकास ठाकरे को नागपुर लोकसभा सीट से
नागपुर से होगा युवा उम्मीदवार
नागपुर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के सवाल पर पूर्व मंत्री नितिन राऊत ने युवा और चौंकाने वाला चेहरा देने का दावा किया है। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राऊत ने कहा, विदर्भ में कांग्रेस की लहर चल रही है। इस सीट पर देश भर की नजर लगी हुई है। नागपुर यह कांग्रेस का गढ़ रहा है। उम्मीदवार के सवाल पर बोलते हुए राऊत ने कहा कि, आगमी चुनाव में हम एक युवा और मजबूत उम्मीदवार देंगे, जिसे देखकर सभी चौंक जाएंगे।