नागपुर रेलवे स्टेशन पर दूसरी बार चोरी करने आई थी दो महिलाएं , आरपीएफ ने पकड़ा

नागपुर । कुछ दिन पहले नागपुर स्टेशन पर चोरी को अंजाम दे चुकीं दो महिलाएं एक बार फिर नागपुर स्टेशन पर चोरी करने के इरादे से पहुंचीं, लेकिन उनकी संदिग्ध हरकतों पर आरपीएफ की नजर पड़ गई और आरपीएफ ने उन्हें पकड़ लिया।
दोनों महिलाएं नागपुर की : जानकारी के अनुसार रविवार को नागपुर रेलवे स्टेशन पर सीपीडी टीम मे तैनात आरपीएफ उपनिरीक्षक एच.एल. मीना, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडे व प्रधान आरक्षक कपिल झरबड़े, तथा आरक्षक नीरज कुमार प्रधान तथा महिला आरक्षक दीपा कैथवास को प्लेटफार्म नं.-1 पर दो महिलाएं संदिग्ध हालत में नजर आयीं। उनसे पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने उन्हें आरपीएफ थाने में ले जाया गया, जहां महिला उपनिरीक्षक अनुराधा मेश्राम ने सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम लता जयदेव नाड़े ( 40), निवासी रामेश्वरी व काजल क्रिष्णा नाड़े (30), निवासी रामेश्वरी बताया। उन्होंने बताया कि दोनों ने 8 मार्च को प्लेटफार्म नं.-1 पर ट्रेन संख्या 12159 के आगे के जनरल कोच में चढ़ रही एक महिला यात्री के पर्स से 7 हजार रुपए चुराए थे। आज भी यात्री का सामान चुराने के लिए ही स्टेशन पर आई थीं। कार्रवाई मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ नागपुर एवं श्रीकुमार कुरूप, सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ, नागपुर के मार्गदर्शन में की गई।

Leave a Comment

https://snstv.live/