नागपुर: उपराजधानी में हत्याओं का दौर जारी है। गुरुवार को वाठोडा थाना अंतर्गत एक हत्या का मामला सामने आया, जहां प्रेम प्रकरण के चलते दोस्तों ने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान रवि सावा (26, इंदोरा) निवासी के रूप में हुई है। वहीं वारदात में शामिल तीनों आरोपियों आवेश मिर्जा बेग, कुणाल खड्तकर और आयुष पेठेको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह पांढुर्ना गांव के पुलिस पाटिल ने जानकारी दी कि, खून से लहू लुहान एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शव की जाँच करने पर युवक की जेब से मोबाइल मिला जिससे उसकी पहचान रवि साव के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जाँच के दौरान पुलिस को पता चला की मृतक युवक का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से युवती आरोपी आवेश की तरफ झुकने लगी थी। जिसको लेकर रवि और आरोपी आवेश के बीच कई बार विवाद भी हुआ। बुधवार को रवि ने आवेशको फ़ोन कर मिलने के लिए बुलाया। आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ मिलने पंहुचा। इस दौरान आरोपी के दो दोस्त भी मौजूद थे। आरोपियों ने रवि को कार में बिठाकर आउटर रिंग रोड की तरफ लेकर गए।
इसी दौरान आरोपियों ने चाकू निकला और रवि पर वार करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने 25 से ज्यादा बार वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को पांढुर्ना गांव में शव फेंकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।