गोंदिया: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सीट बटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया।पवार ने कहा कि, आगामी दो से तीन दिनों में महायुति में सीटों का बटवारा तय हो जाएगा। गुरुवार को गोंदिया में राष्ट्रवादी कांग्रेस का किसान और कार्यकर्ता सम्मलेन हुआ। जहां बोलते हुए पवार ने यह बात कही। इसी के साथ उन्होंने यह भी तीनों दल मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और 45 से ज्यादा सीट जीतेंगे।
पवार ने कहा, “आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महायुति में शामिल पार्टियों को कौन-से सीट मिलेगी इसको लेकर आने वाले दो से तीन दिनों में तय हो जाएगा। तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे।”
पवार ने आगे कहा, “लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव में भी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। विधानसभा में महायुति के सभी उम्मीदवारों को जीतकर लाना है, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस की संख्या सबसे ज्यादा हो इसको लेकर कार्यकर्ताओं को काम करना है।”
जल्द मिलेगा 12 घंटे बिजली
पवार ने कहा कि, “2012 में हमने लोडशेडिंग मुक्त महाराष्ट्र बनाने का काम किया था। हालाँकि, अभी मांग काफी बढ़ गई है। हम किसानों को सस्ती और उद्योगों को भी सही दरों में बिजली देने के काम पर लगे हुए हैं। वर्तमान में शाम किसानों को सोलर पैनल देने किन योजना में लगे हुए हैं। जिससे एक तरफ जहाँ किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ रात के समय जंगली जानवरों का डर भी समाप्त होगा।”