वाराणसी : वैष्णो देवी के बाद अब विश्वनाथ धाम में QR कोड से मिलेगी एंट्री, जानें- कब शुरू होगी व्यवस्था बता दे की काशी विश्वनाथ धाम को डिजिटल करने की कवायद तेजी से हो रही है। अब मां वैष्णो देवी की तरह विश्वनाथ मंदिर में भी क्यूआर कोड से प्रवेश मिलेगा। इसके लिए मंदिर में आरएफआईडी मशीन लगाई जा चुकी है।माता वैष्णो देवी के बाद अब श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को क्यूआर कोड आधारित कार्ड से प्रवेश मिलेगा। मार्च के अंत तक ये व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। पहले चरण में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यह व्यवस्था लागू होगी और दूसरे चरण में सुगम दर्शन, वीआईपी दर्शन और प्रोटोकॉल दर्शन वाले श्रद्धालुओं के लिए इसे शुरू किया जाएगा।क्यूआर कोड आधारित आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) कार्ड से प्रवेश की इस व्यवस्था से भीड़ प्रबंधन के साथ ही सुगम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सहूलियत मिलेगी। श्री काशी विश्वनाथ धाम को डिजिटल करने की कवायद तेजी से हो रही है। इस दिशा में धाम में प्रवेश के लिए आरएफआईडी कार्ड की व्यवस्था लागू करने की तैयारी है।