बीरभानपुर गांव में आई कैटलिस्ट्स के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर चौपाल लगाया गया।

आज दिनांक 05 मार्च 2024 को बीरभानपुर गांव में आई कैटलिस्ट्स के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर चौपाल लगाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के निदेशक डॉ राजेश दुबे और नीरज वर्मा थे। इस चौपाल में बच्चों के अभिभावक, गर्भवती महिला धात्री महिला तथा किशोरियों के साथ आंगनवाड़ी पर आई कैटलिस्ट्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को आई कैटलिस्ट्स का किट वितरण किया गया। विगत 4 महीनों से आराजीलाइन ब्लॉक के बीरभानपुर गांव के 5 आंगनवाड़ी केंद्रों पर आई-कैटलिस्ट्स संस्था द्वारा बच्चों के समग्र विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। आई कैटलिस्ट्स के प्रेरकों द्वारा बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए समय समय पर बच्चों के साथ विभिन्न एक्टिविटी और खेल के माध्यम से उनके बौद्धिक क्षमता का विकास किया जा रहा है। आई कैटलिस्ट्स संस्था द्वारा पांचों आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को पढ़ने,खेलने तथा व्यायाम करके के लिए कुछ सामग्रियां एवं बैठने के लिए दरी भी उपलब्ध कराई गई है। संस्था के निदेशक द्वारा पांचों आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा किया गया। उन्होंने बच्चों से बात की और बच्चों ने भी स्वागत गीत तथा कविताएं सुनाकर उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के साथ संस्था की प्रेरक प्रीति,अलका,नंदिनी,संध्या, तनु उपस्थित थी।

Leave a Comment