ओवर फ्लो पॉइंट पर बनेगा गेट, बाढ़ रोकने हर सेकेंड 75 हजार लीटर पानी छोड़ना जरुरी

    • जिनमे प्रमुख था 24 घंटे में सामान्य से अधिक बारिश होगा
    • अंबाझरी तालाब और उसके कैचमेंट एरिया में जमा पानी की निकासी में बाधा होना
    • अंबाझरी तालाब में जल संचय की क्षमता का कम होना
    • तालाब से निकलने वाले पानी के बहाव में दिक्कत आ जाना
 
नागपुर: शहर को बाढ़ की स्थिति से बचाने के लिए कई तरह की उपाय योजनाए की जा रही है. इस संबंध में हाईकोर्ट में एक याचिका भी दाखिल है. इस याचिका की सुनवाई में कोर्ट के दौरान दिए जाने वाले निर्देशों के तहत सरकार और प्रशासन कार्यवाही कर रही है. मनपा के आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने बताया की कई तरह के कामकाज हो रहे है. मानसून के दौरान तालाब के पानी को छोड़ने के लिए ओवर फ्लो पॉइंट पर एक गेट भी स्थापित किया जाना है.
22 सितंबर 2023 को नागपुर में आयी बाढ़ की स्थिति भुलाई नहीं जा सकती।  ऐसी स्थिति नागपुर में फिर कभी न बने इसे लेकर प्रयास जरूर किये जा सकते है. यह प्रयास जारी भी है. नागपुर में आयी बाढ़ के हुए अध्ययन में कुछ प्रमुख बांते निकलकर आयी थी. जिस पर अमल शुरू हो चुका है. इसके अलावा इसी मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू है. हाईकोर्ट भी इस मामले में सरकार और प्रशासन को निर्देश दे रहा है जिसके तहत कार्यवाही शुरू होने की जानकारी मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने दी. नागपुर में आयी बाढ़ की वजहों के लिए कुछ प्रमुख कारण निकलकर सामने आये थे
22 सितंबर 2023 को नागपुर में जो बाढ़ आयी थी उसने कई कमियों को एक साथ उजागर कर दिया है. अब इन कमियों को दूर किया जा रहा है.. आयुक्त ने बताया की अलग-अलग विभाग इस काम में जुटे हुए है और संयुक्त रूप से काम हो रहे है. इसके लिए तालाब को सुखाया जायेगा और ओवर फ्लो पॉइंट पर एक गेट भी बनाया जायेगा।
भविष्य में अंबाझरी तालाब की वजह से बाढ़ न आये इसके लिए जलसंपदा विभाग का मानना है की। ऐसी स्थिति में हर सेकेंड 75 हजार लीटर पानी तालाब से निकलकर नाग नदी में बिना किसी रुकावट के बह जाये। इसके लिए जरुरी है की पानी के बहाव को रोकने वाले निर्माणकार्यो को हटाने के साथ ही अतिक्रमण भी हटाए जाये। मनपा आयुक्त के मुताबिक इस दिशा में कामकाज शुरू हो गया है.
बाढ़ के संगर्भ में शुरू कामों को कई चरणों में किया जाना है. पहले चरण का काम मार्च 2023 को पूरा हो चुका है. जबकि दूसरे चरण का काम 7 अगस्त तक पूरा कर लिए जाने का हलफनामा जलसंपदा विभाग द्वारा दिया गया है. दीवारों के मजबूतीकरण के लिए तालाब को खाली किया जाना जरूरी है. लेकिन वर्तमान में रामदासपेठ और पंचशील चौक में पुलिया के निर्माण के शुरू कामकाज की वजह से इसमें दिक्कत है.

Leave a Comment