प्रकाश आंबेडकर का एमवीए में सीट बटवारे को लेकर बड़ा दावा, कहा- उद्धव गुट और कांग्रेस में मचा घमासान

नागपुर: वंचित बहुजन आघाड़ी  प्रमुख प्रकाश आंबेडकर  ने महाविकास अघाड़ी  में सीटो के बटवारें को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, उद्धव गुटऔर कांग्रेस  में सिर फुटौव्वल मचा हुआ है। यहीं कारण है कि, अभी तक सीट बटवारा नहीं हो पाया है। वहीं गठबंधन को लेकर आंबेडकर ने कहा कि, हम लगाता बातचीत कर रहे हैं हम आख़िरी समय तक बातचीत करेंगे और चाहेंगे गठबंधन हो। साथ ही उन्होंने अपने दम पर छह सीट जितने का दावा भी किया।

शुक्रवार को रामटेक में वंचित की सभा होने वाली है। जिसमें शामिल होने के लिए आंबेडकर नागपूर पहुंचे थे। जहां रवि भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में उन्होंने यह बात कही। आंबेडकर ने कहा, “तीनों पार्टियों पहले बातचीत कर लेते हैं। उसके बाद हमें बताया जाता है। मौजूदा समय में उद्धव गुट और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर घमासान मचा हुआ है। यही कारण है कि, अभी तक सीटों का बटवारा नहीं हो पाया है।”

महाविकास अघाड़ी में वंचित 12 से ज्यादा सीट मांग रहे हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार, गठबधन में वंचित को केवल दो सीटें देने पर राजी हुए हैं। वहीं इसको लेकर जब आंबेडकर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “हम लगातार बातचीत कर रहे और आखिरी समय तक बातचीत करेंगे। अगर गठबंधन नहीं हुआ तो हम अपने दम पर छह सीट जितने वाले हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मौजूदा समय में हम आज सबसे बड़ी पार्टी हैं। यही कारण है भाजपा हमसे डरी हुई है। हम गठबधन के पक्ष में है और आखिरी समय तक प्रयास करेंगे। लेकिन, अगर गठबंधन नहीं होता तो हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।”

Leave a Comment