पीड़ित महिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्टर : अजय श्रीवास्तव

महराजगंजक

र्महा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज से अपनी बातों को कहते हुए कहां की 30.9.2023 को निम्न धाराओं में 376D,452,323,506,107 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई और आए दिन लोग मुझे और मेरी बेटी को रास्ते में रोक कर देते हैं और जान मारने की धमकी देते हैं इसमें कुछ लोग मुकदमा होने के बाद भी विदेश चले गए हैं । महिला द्वारा प्रशासन के ऊपर यह सवाल खड़ा करते हुए कहती है कि मुकदमा होने के बाद भी लोग कैसे विदेश चले गए। और जो लोग यहां हैं उनकी ना तो गिरफ्तारी हो रही है और न हीं उन पर कोई प्रशासनिक कार्रवाई हो रही है। महिला और उसकी बच्ची दोनों डरे हुए हैं की विपक्षी द्वारा उनके ऊपर दोबारा हमला न करें इसलिए महिला प्रशासन से यह मांग कर रही है कि उनकी गिरफ्तारी हो और उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो जिससे कि उसे न्याय मिल सके।

Leave a Comment