नागपुर: आज से राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की लिखित परीक्षा शुरू हो गई है। इस साल 9 संभागीय बोर्ड के 16 लाख 9 हजार 445 छात्र परीक्षा देंगे। इसके लिए 5 हजार 86 केंद्र चिन्हित किये गये हैं।
परीक्षा के दौरान गड़बड़ी रोकने के लिए बोर्ड की ओर से 271 भराड़ी टीमें नियुक्त की गई हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी निर्धारित समय के बाद अंत में दस मिनट का समय बढ़ाया गया है। यह परीक्षा 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी।