भंडारा के रामदास सिंगनजुड़े ने तीन लोगों को दिया जीवनदान, बने इस साल के पांचवे ऑर्गन डोनर

नागपुर: भंडारा के 49 वर्षीय कार चालक रामदास सिंगनजुड़े के अवयवदान से नागपुर के तीन लोगों को जीवनदान मिला है। एक सड़क दुर्घटना का शिकार होने बाद ब्रेब डेड घोषित होने पर उनके परिवार ने अन्य मरीजों को जीवन देने का यह सराहनीय निर्णय लिया। रामदास सिंगनजुड़े इस साल अंगदान करने वाले पांचवे डोनर हैं।

रामदास सीनगंजुड़े, एक बिजनेस-कार ड्राइवर थे। बीते सोमवार घर लौटते वक्त वह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद उन्हें भिंडारा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। दो दिनों तक इलाज चलने के बाद भी उनक स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। उनके मस्तिष्क में गंभीर रक्तस्राव होने से, उनकी हालत न्यूरोलॉजिकल रूप से बिगड़ गई और डॉक्टरों की टीम ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया।

Leave a Comment