नागपुर: मानधन के मुद्दे पर राज्य के निवासी डॉक्टर फिर एक बार आंदोलन पर जाने की तैयारी में हैं. निवासी डॉक्टरों की संस्था मार्ड ने गुरुवार से आंदोलन पर जाने का ऐलान किया है. अपने इस आंदोलन में मार्ड ने निजी मेडिकल कॉलेज के निवासी डॉक्टरों के मानधन का भी सवाल उठाया है.
कुछ दिनों पूर्व भी मार्ड ने मानधन के ही साथ अन्य मांगों को लेकर आंदोलन का ऐलान किया था. लेकिन उपमुख्यमंत्री अजित पवार से चर्चा के बाद आंदोलन को वापस ले लिए गया था. अब तक मांगों को लेकर सरकार द्वारा किसी तरह की सकारात्मक पहल नहीं होने की वजह से गुरुवार से फिर हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. सरकारी मेडिकल कॉलेजों के साथ इस बार के आंदोलन में मार्ड ने निजी मेडिकल कॉलेजों के छात्रों के मानधन का विषय उठाय है. मार्ड के मुताबिक निजी मेडिकल कॉलेजों के निवासी डॉक्टरों को नियमो के तहत मानधन मिलना चाहिए.