भाजपा और शिंदे सरकार किसानों की दुश्मन: विधायक नितिन देशमुख

बुलढाणा: विधायक नितिन देशमुख ने देगांव में किसान संघर्ष यात्रा की सभा में कहा कि अब किसानों को जाग जाना चाहिए और इन व्यापारियों के हित में लगी बीजेपी को बाहर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2014 में जब फडवीस ने ताल कुतात में संघर्ष यात्रा निकाली थी, कपास के लिए 10,000, सोयाबीन के लिए 6,000 और तुअर के लिए 10,000 का भुगतान करके किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन 2024 भी किसानों के माल को दाम नहीं मिलेगा।

देशमुख ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे ही झूठ बोलकर किसानों का वोट लिया गया और 2014 में भी हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने हर किसान के खाते में 15 लाख रुपये डालने की बात कहकर वोट लिया था और 2023 तक हम सबको पक्का मकान देने का वादा किया। लेकिन किसानों को 15 लाख तो दूर साधारण ऋण माफी भी नहीं दी गई। उन्होंने आगे कहा कि अब मोदी जी महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देंगे और 2024 में मेरी सरकार बनने के बाद कब देंगे यानी अब महिलाओं को लुभाने के लिए नया फंडा लेकर आए हैं।

देशमुख ने कहा, “भले ही हरियाणा और पंजाब के किसान मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर बैठकर अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हों, लेकिन ये सरकार नहीं जागती। लेकिन हर चुनाव के दौरान ये भाजपाई नए फंडे लाकर किसानों को गुमराह करते हैं और उनके घोंसले जला देते हैं।”

Leave a Comment