थ्रेसर मशीन में फंसा किसान, मौके पर ही हुई मौत

भंडारा: थ्रेसर में गेंहू डालते समय अनियंत्रित होकर एक किसान थ्रेसर में फंस गया। जिसके कारण मौके पर हो उसकी मौत हो गई। दिन दहाड़े हुई इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया।

इन दिनों सभी जगह रबी फसल की कटाई का काम शुरू है।  भंडारा जिले के रनाला गांव में भी थ्रेसर मशीन से फसल की कटाई आदि का काम शुरू था।सुरेश  वैरागड़े के खेत में भी काम शुरू था, इसी दौरान वो गलती से थ्रेसर मशीन में फंस गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। ये सब देख वहां मौजूद अन्य किसानों ने  थ्रेशर मशीन को बंद भी किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।  इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।

Leave a Comment