वकील ने भेजे अश्लील मैसेज, न्यायलय परिसर में महिला ने सरे आम की धुलाई

नागपुर: जिला व सत्र न्यायालय परिसर में उस समय खलबली मच गई जब एक महिला ने वकील को थप्पड़ जड़ दिया. विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ. कोर्ट परिसर के बाहर जाने के बाद भी मारपीट हुई. इसके बाद महिला ने वकील के खिलाफ सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने अधि. मोहिले के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

शिकायतकर्ता के अनुसार करीब ढ़ाई महीने गिट्टीखदान थाना क्षेत्र में एक एक्सिडेंट की घटना हुई थी. यह प्रकरण बाद में न्यायालय गया. शिकायतकर्ता ने मोहिले से संपर्क किया. मोहिले शिकायतकर्ता की पत्नी को अश्लील मैसेज करने लगा. महिला ने 2 महीने पहले पुलिस से शिकायत की थी. मंगलवार की शाम 4.30 बजे के दौरान न्याय मंदिर के तीसरे माले पर महिला और मोहिले का आमना-सामना हुआ.

Leave a Comment