चिमूर सवांददाता जावेद पठाण
चिमूर राजस्व विभाग की टीम को तालुका के नेरी, उसेगांव, सोनेगांव (सीरस) क्षेत्र में अवैध रेत चोरी की गुप्त सूचना मिली, उन्होंने अवैध रूप से रेत चोरी करते हुए ट्रैक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया विस्तृत रिपोर्ट यह है कि 16 फरवरी, 2024 को, जब सर्कल अधिकारी एस.एम.कुमरे, तलाठी उमरे, तलाथी चेतनसिंह घरकेले, तलाठी शुभम् बड़की, कोतवाल प्रदीप, पाटिल, जगदीश चाफले की टीमें गश्त पर थीं, मौजा उसेगांव के नागरिकों ने शिकायत की रेती ट्रैक्टर का फोन. गिरफ्तारी की सूचना मुख्य अधिकारी को दी गयी. सूचना के आधार पर मौजा उसेगांव के रेती घाट पर जाकर पोलीस पाटील ने पंचनामा किया.
ट्रैक्टर चालक ने बताया है कि यह ट्रैक्टर नेरी में एक राजनीतिक पार्टी में काम करने वाली महिला माया नन्नावरे का है.
इस ट्रैक्टर को नेरी से चिमूर ले जाते समय नेरी के पेठ वार्ड के नदी पुल पर रोका और सोनेगांव (सिरास) उमा नदी से रेत ला रहे दूसरे ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया ट्रैक्टर का नंबर MH34, BR2692 है और यह चिमूर के गोलू भारडकर का है लेकिन जब इन दोनों ट्रैक्टरों को तहसील कार्यालय में जमा करने के लिए चिमूर ले जाया जा रहे थे, तब दोनों ट्रैक्टर चालक सडक पर रेत गिराकर भाग गए. किन्तु ये पूरे मामलेका पंचनामा हो चुका था
चूंकि इन दोनों ट्रैक्टरों के मालिक अवैध रूप से रेत की तस्करी कर रहे हैं, इसलिए सरकारी नियमों के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, मंडळ अधिकारी ए.एम.कुमरे ने कहा है कि राजनीतिक लोगो की वजह से तालुका कि पूरी रेत तस्करी कर सफाया हो गया है.