बल्लारशाह तहसील में युवक ने अपनी प्रेमिका की धार-दार चाकू से गला रेतकर की हत्या ,आरोपी घटना के बाद से फरार

चंद्रपुर: जिले के बल्लारशाह तहसील में बड़ी घटना हुई, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की धार-धार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। यह घटना महाराणा प्रताप वार्ड के सम्यक चौक में हुई। मृतक की पहचान रक्षा कुमारी है। वहीं आरोपी का नाम सिनू दहागांवकर है और वह घटना के बाद से फरार है।

आरोपी सिनू दहागांवकर अपनी मां रामबाई के साथ बल्लारपुर के महाराणा प्रताप वार्ड सम्यक चौक में रहता है. कल रात उसकी मां रामबाई घर आई। उस वक्त देखा गया कि बच्ची घर में खून से लथपथ पड़ी है। जैसे ही यह खबर शहर में हवा की तरह फैली, वार्ड के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

इसी बीच बल्लारपुर थाने के इंस्पेक्टर आसिफराजा शेख पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बल्लारपुर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Leave a Comment