टमाटर के नाम पर प्याज की तस्करी, कस्टम विभाग ने 82 मीट्रिक टन नाशिक से पकड़ा

नागपुर: आम तौर पर केवल सोना, हिरा, जानवर सहित नशीली दवाइयों की तस्करी सुनी थी। लेकिन अब सब्जियों की तस्करी शुरू हो गई है। नागपुर कस्टम विभाग ने गुत्प जानकारी एक आधार पर कार्रवाई करते हुए टमाटर के नाम पर प्याज को बाहर भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नाशिक मंडी से 82 मीट्रिक टन प्याज जब्त किया है।
ज्ञात हो कि, केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात रोक लगाई हुई है। लेकिन इसके बावजूद कुछ व्यापारी अन्य रास्तो से प्याज के निर्यात में लगे हुए हैं। नागपुर विभाग के कस्टम आयुक्त को गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके तहत नाशिक के कुछ व्यापारी टमाटर के बैग में प्याज रख कर उसका निर्यात कर रहे हैं। जानकारी पुख्ता होते ही कस्टम विभाग की टीम ने नाशिक के मंडी में रेड मारी, जहां कस्टम विभाग को टमाटर के कैरट में प्याज पैक किया हुआ दिखाई दिया। सभी कैरेट को यूएई भेजा जाने वाला था।

Leave a Comment