नागपुर: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) गांव चलो अभियान (Gaon Chalo Abhiyan) अंतर्गत काटोल तहसील के दौरे पर हैं। जहां वह ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या जान रहे हैं। तहसील के पारडसिंगा में रात बिताने के बाद गुरुवार सुबह हटला गांव पहुंचे जहां न्होंने किसानों से चाय पर चर्चा की। इस दौरान किसानों ने फसल बिक्री सहित तमाम समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने सभी का निराकरण करने का आश्वासन दिया।
किसानो से चर्चा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि, “काटोल तालुका के हटला गांव में ‘चाय पर चर्चा’ की। इसने मेरी सुबह को और भी अद्भुत बना दिया! किसान भाइयों से अच्छी बातचीत और चर्चा हुई। साथ ही मेरे साथ साझा किए गए अनुरोध और मुद्दों पर काम करने का आश्वासन भी दिया।”