नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर राहुल गांधी के किए दावे पर भारतीय जनता पार्टी आक्रामक हो गई है। राहुल के बयान की निंदा करते हुए भाजपा ने आंदोलन की चेतवानी दी है। शुक्रवार को भाजपा के नेता और कार्यकर्ता राज्य भर में आंदोलन करेंगे। वहीं पूर्व विधायक आशीष देशमुख ने राहुल गांधी को ओबीसी विरोधी बताते हुए कहा कि, भारत जोड़ो न्याय यात्रा को जनता से कोई प्रतिसाद नहीं मिलने के कारण मीडिया में बने रहने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।