कामठी पुलिस थाना अंतर्गत इलाके में संतुलन बिगड़ने से एक युवा किसान की कुएं में गिरने से हुई मौत

नागपुर: बुधवार शाम के आसपास न्यू कामठी पुलिस थाना अंतर्गत इलाके में संतुलन बिगड़ने से एक युवा किसान की खेत में बने कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतिक का नाम कोमल (28) है।

सूत्रों के अनुसार, मृतक एक छोटा जमींदार किसान है जो किसनाबाई मानमोड के खेत में अनुबंध के आधार पर खेती करता था। बुधवार शाम को, जब वह खेत में कुएं के पास काम करने गया तो उसका संतुलन बिगड़ने से वह कुएं में गिर गया।

जैसे ही गांव के लोगों को जानकारी मिली तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए कामठी उपजिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल आकस्मिक मौत दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है।

Leave a Comment