पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशिल शिंदे छोड़ेंगे कांग्रेस? महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चैथिला ने पार्टी शक्षम कोई कहीं नहीं जा रहा

नागपुर: मिलिंद देवरा के कांग्रेस छोड़ने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशिल शिंदे के भी छोड़ने की चर्चा शुरू हो गई है। बीते दिनों भाजपा नेता और मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने शिंदे से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इसके बाद चर्चाओं दौर और तेज हो गई हैं। वहीं इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चैथिला ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, “पद के लालची कांग्रेस छोड़ चुके हैं, अब कोई नेता कही नहीं जाने वाला है।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “राजनितिक दल में हम पद के लिए नहीं रहते, आदर्श के लिए पार्टी से जुड़ते हैं। लेकिन कुछ लोग पद के लिए पार्टी में शामिल होते हैं और पद नहीं मिला तो चले जाते हैं। जिसे जाना है जाए उससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। महाराष्ट्र के अंदर कांग्रेस शक्षम है और अब कोई नेता कहीं नहीं जाएगा।”

विपक्ष को दबाने की कोशिश

आदित्य ठाकरे के सहयोगी रवि चौहान के गिरफ़्तारी को लेकर कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रभारी ने कहा, “सीबीआई और ईडी विपक्ष पर हमलवार है। क्या किसी बीजेपी कार्यकर्ता को ईडी ने गिरफ्तार किया है? यह विपक्ष को दबाने की कोशिश है। लेकिन विपक्ष आगे बढ़ेगा और इंडिया अलायंस सफल होगा। सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सर्वसम्मति से सहमति बन गई है. हम आने वाले दिनों में विवरण देंगे।”

Leave a Comment