नागपुर के कॉटन मार्केट सब्जी मंडी में आवारा मवेशी के हमले से एक महिला की मौत, गणेश पेठ थाने का घेराव

नागपुर: नागपुर के कॉटन मार्केट सब्जी मंडी में आवारा मवेशी के हमले से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला नेमाबाई अशोक वंजारी बताई जा रही है जो कि सब्जी मंडी में ही हमाली का काम करती थी।

नागपुर शहर में इन दिनों सड़क पर घूमने वाले आवारा जानवरों की वजह से नागरिक परेशान हो गए हैं। आए दिन लोग इन जानवरों के चलते हादसों की शिकार हो रहे हैं। इसके बावजूद महानगरपालिका इन आवारा जानवरों पर कोई भी ठोस प्रभावी करवाई करती हुई दिखाई नहीं दे रही है.आवारा मवेशी के हमले से नागपुर के कॉटन मार्केट सब्जी मंडी में काम करने वाली एक महिला शिकार हो गई थी जिसकी इलाज के दौरान मेयो अस्पताल में मौत हो गई । नेमाबाई 42 वर्ष की थी और पारडी परिसर में रहती थी।परिवार में पति और उसके दो छोटे बच्चे हैं। नेमाबाई कॉटन मार्केट स्थित सब्जी मंडी में हमाली का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी। मंगलवार तड़के वह अपने काम पर आई थी इस दौरान आवारा मवेशी ने सिंग से उठाकर नेमाबाई को जमीन पर पटक दिया।
महिला की मौत के बाद वहां काम करने वाले लोगों का गुस्सा भड़क गया और वे सभी गणेश पेठ थाने पहुंचे जहां परिजनों ने आवारा जानवरों पर तुरंत ठोस कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने का निवेदन पुलिस को सौंपा।
आवारा जानवरों पर कार्रवाई करने का अधिकार एनएमसी का होता है। ऐसे में पुलिस ने थाने में आए लोगों का निवेदन लिया है और यथा शीघ्र पीड़ित परिवार को मदद करवाने और इन जानवरों पर उचित कार्रवाई करने के लिए महानगरपालिका के अधिकारियों को कहा है।

Leave a Comment

https://snstv.live/