शिवसेना ठाकरे गुट के प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में किसानों ने तहसील कार्यालय पर बोला धावा। किसानों ने फसल बीमा तुरंत देने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन, किसानो ने सामूहिक आत्मदाह करने कि दी चेतावनी

अमरावती: शिवसेना ठाकरे गुट के प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में किसानों ने तहसील कार्यालय पर धावा बोला। किसानों ने ज्ञापन सौंपकर फसल बीमा तुरंत देने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी  है कि उक्त आवेदन की जांच कर तुरंत फसल बीमा दिया जाए अन्यथा सात दिन बाद तहसील के किसान सामूहिक आत्मदाह करेंगे।

मारोटकर ने कहा कि तहसील के कुल 26,000 किसानों ने बारिश के कारण विभिन्न फसलों को हुए नुकसान के बारे में बीमा कंपनी से शिकायत की. जिसमें से केवल 8 हजार किसानों को ही बीमा राशि मिली और शेष 16 हजार किसानों के आवेदन बीमा कंपनी ने खारिज कर दिये. लेकिन बीमा कंपनी द्वारा फसल क्षति का निरीक्षण किये बिना ही उक्त आवेदन खारिज कर दिया गया. इसके अलावा तलाठी के कई ऐसे किसानों के नाम भी सरकार को भेजने में आनाकानी कर रहे हैं जिन्हें भारी बारिश के कारण राहत नहीं मिली है. बयान में यह भी कहा गया है कि उक्त किसानों के नाम तुरंत सरकार को भेजे जाएं।

Leave a Comment

https://snstv.live/