मंगलवार को पहुची प्रयागराज श्रीराम चरण पादुका यात्रा

 

ब्यूरो– सौरभ पंडित
संवादाता–रमेश चंद्र त्रिपाठी

प्रयागराज: मंगलवार को पहुची प्रयागराज श्रीराम चरण पादुका यात्रा कई स्थानों पर हुए कार्यक्रम,संगम स्नान के बाद होगा रात्रि विश्राम सुबह निकलेंगे सृंवेरपुर धाम।भक्तो ने किया स्वागत।
रामोत्सव अयोध्या के अंतर्गत श्रीराम चरण पादुका यात्रा, मकर सक्रांति पर भरतकूप से चित्रकूट से शुरू होकर यह यात्रा शाम को कौशांबी से होते हुए प्रयागराज पहुची। यात्रा का स्वागत विश्व हिन्दू परिषद जिले की सीमा पर किया गया। गौरक्षा काशी प्रांत के मंत्री लालमणि तिवारी ने बताया कि यात्रा धूमनगंज, सिविल लाइंस, मेडिकल कॉलेज चौराहा, तिकोनिया, किला, विश्व हिंदू परिषद शिविर त्रिवेणी मार्ग होते हुए संगम पहुची। संगम का जल कलश में संग्रहित कर परेड होते हुए यात्रा स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के आश्रम पहुची। स्थल पर सुबह से श्रीराम के कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। लालमणि त्रिपाठी क्या कहना है कि जब से यह यात्रा निकाली है श्रद्धालुओं का उत्साह देखते हुए लग रहा है कि भगवान राम खुद निकल पड़े हैं सुमेरपुर पहुंचने के बाद यह यात्रा सुल्तानपुर पहुंचेगी सुल्तानपुर भी 1 दिन विश्राम करने के बाद अयोध्या पहुंचेगी

Leave a Comment

https://snstv.live/