संवादाता: मोहम्मद शहजाद
रामपुर।विधानसभा 34 स्वार टांडा के विधायक शफीक अहमद अंसारी के पुत्र उमेर अंसारी ने राष्ट्रीय एकता दंगल स्वार में मुख्य अतिथि रहे मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय एकता दंगल का फीता काटकर शुभारंभ किया।शास्त्री पहलवान ने मुख्य अतिथि के राजस्थानी पगड़ी बांधकर स्वागत किया विधायक पुत्र ने राष्ट्रीय एकता दंगल को दान स्वरूप 51000 की घोषणा की, राष्ट्रीय एकता दंगल विधायक के सौजन्य से मरहूम आरिफ पहलवान की याद में मनाया जा रहा है।
विधायक पुत्र ने रिंकू पहलवान राजस्थान और बाबर पहलवान अजमेर का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ किया।कुश्ती में अपना दाव पेच दिखाते हुए बाबर पहलवान अजमेर ने विजय प्राप्त की।इस मौके पर शास्त्री पहलवान, शाकीव पहलवान, फूल बाबू पहलवान, रईस, बाबू, रईस, राशिद पहलवान, अमजद पहलवान, आसीम, साकिब, वसीम कुरेशी एवं समस्त नगर के लोग मौजूद रहे।