मकर संक्रांति के अवसर पर रोटरी क्लब, इनर व्हील तथा रोटरेक्ट क्लब ने किया अन्नं दान, वस्त्र व कंबल दान

 


*रिपोर्टर : (केएन शर्मा)*
गाजीपुर, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब गाजीपुर ने इनर व्हील तथा रोटरेक्ट क्लब के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सामाजिक कार्य की परंपरा को निभाते हुए मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गंगा के भिन्न-भिन्न घाटों पर जाकर आर्थिक रूप से असहाय निर्धन लोगों के मकर संक्रांति का पर्व मनाया | इस अवसर पर उन्हें लाई-चुडा, तिल-गुड़, गज़क वस्त्र का वितरण किया तथा उन्हें ठण्ड से बचने के लिए शाल – कम्बल व ऊनी वस्त्रों का वितरण किया | कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद के ददरी घाट से हुआ | इस पुनीत कार्य के सम्बन्ध में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो० सैयद जीशान जिया, सचिव रो० विनीता सिंह, डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह ने अपने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि इस वर्ष उनकी संस्था रोटरी क्लब गाजीपुर ने 1001 लोगों को कम्बल वितरण लक्ष्य रखा गया है | ठण्ड को देखते हुए यह कार्य आगे भी जारी रहेगा |इस पुनीत कार्य में रोटरी क्लब गाजीपुर के तरफ से अध्यक्ष रो० सैयद जीशान जिया, सचिव रो० विनीता सिंह, डायरेक्टर क्लब रो० संजीव कुमार सिंह, रो० राजेश प्रसाद, रो० असित सेठ, रो० संजर नासिर, रो० विनय कुमार सिंह, रो० सी.पी.चौबे, रो० अनुज श्रीवास्तव, रो० राजेश गुप्ता, इनर व्हील की अध्यक्षा विनीता सिंह, सचिव राजश्री सिंह, प्रीति रस्तोगी, साक्षी जयसवाल तथा रोटरेक्ट क्लब से सुब्रोतो बागची, गोपाल वर्मा, शुभम रस्तोगी, सक्षम वर्मा, साद राईस आदि पदाधिकारी शामिल रहे हैं |

Leave a Comment