आज रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम – भदरासी स्थित 50 शैय्या आयुष चिकित्सालय में धनतेरस के शुभ अवसर पर आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित अष्टम आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित होकर भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर भगवान धन्वंतरि का आशीर्वाद प्राप्त करते विधायक रोहनिया डॉ. सुनील पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष उक्त अवसर पर विधायक* द्वारा चिकित्सालय परिसर में उपस्थित जनता जनार्दन सहित मरीजों से चिकित्सालय व्यवस्था एवं चिकित्सक सहित समस्त स्टाफ के कार्य कुशलता एवं व्यवहार के बारे में जानकारी ली गई जनता जनार्दन द्वारा आस्वस्त किया गया की समस्त चिकित्सालय स्टाफ अच्छे और पूरी जिम्मेदारी अपने कार्यों का संचालन किया जाता हैं उक्त शुभ अवसर पर विधायक द्वारा चिकित्सालय परिसर में आयुर्वेदिक वृक्ष परजाता का वृक्षारोपण किया गया । साथ मे अजीत पटेल ( राष्ट्रीय सचिव युवा मंच एवं एमएलसी प्रतिनिधि ) , डॉ. उमेश पटेल ( प्रदेश महासचिव शिक्षक मंच ) , *चंद्रशेखर पटेल ( जोन अध्यक्ष ) , प्रांजल सिंह ( विधानसभा अध्यक्ष व्यापार मंच ) , मानस सिंह( जिला सचिव ) , श्याम बली पटेल ( जिला महासचिव ) , दिग्विजय सिंह यादव * ( युवा नेता ) सम्मानित ग्रामवासी सहित अपना दल “एस” पार्टी के सम्मानित जिला , विधानसभा , सेक्टर जोन तथा बूथ स्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण की *गरिमय उपस्थिती रही
संवाददाता: आशीष सिंह