यवतमाल: यवतमाल जिले की आर्णी तहसील में डकैती करने जा रहे गैंग के 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई मंगुल जंगल इलाके में मारोती देवस्थान के पास की गई. पुलिस पहुंची तो आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम राम जीतू राठौड़ (36), कैलास देवराव वाघमोडे, बालाजी बाबूराव शिंदे (32), प्रफुल्ल दिलीप थामके (22), दीपक पांडुरंग कुसमावर, राजू प्रकाश पिंपले (29), बालाजी रामभाऊ देवकर, अक्षय रंगराव काले, बालाजी उर्फ महाकाल उर्फ कालभैरव श्रीपति तिलवाड है। आर्णी पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो चाकू, एक छुरी, मिर्च पाउडर, रस्सी जैसी डकैती में प्रयुक्त सामग्री जब्त की है। साथ ही दोपहिया वाहन सहित तीन लाख 49 हजार की सामग्री भी जब्त की गई। यह कार्रवाई आर्णी थानेदार केशव ठाकरे, उपनिरीक्षक चंदन वानखेड़े, गणेश राठौड़, मनोज चव्हाण, ऋषिकेष इंगले, मिथुन जाधव, अजीम पटेल, समीर बान ने की।