भंडारा: आज शासकीय अर्धशासकीय कर्मचारी शिक्षक संघ ने भंडारा में जिला परिषद के सामने विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी शिक्षक संघ ने अपनी 18 मांगों को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी शिक्षक संघ की मांग है कि नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को पूर्वव्यापी प्रभाव से सभी पर लागू किया जाए। संविदा और योजना कर्मियों की सेवाओं को नियमित किया जाए और सभी को लंबी सेवा के समान न्यूनतम वेतन दिया एवं सभी रिक्तियों को तुरंत बहरा जाए। साथ ही चौंतीस श्रेणी और ड्राइवर कर्मचारियों को तत्काल पद से हटाएं। संघ की यह भी मांग है कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियां की जाए। कोरोना के दौरान मरने वाले कर्मचारियों के बड़े बच्चों को निर्धारित आयु सीमा में छूट दी जाए और सभी सहायक भत्ते केंद्रीय स्तर पर स्वीकृत किए जाएँ।