क्रिकेट सट्टा खेलने वाले दो पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित

नागपुर: शहर के कुख्यात सुमित ठाकुर गैंग के पास क्रिकेट सट्टे खेल कई पुलिसकर्मी भी कंगाल हो चुके हैं. सुमित के साथी लाला पांडे और कमलेश यादव के क्रिकेट सट्टे में रुपए गंवाने वाले दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप है. सुमित ठाकुर गैंग की पुलिस में पैठ को देखते हुए पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के निर्देश पर सुमित से जुड़े 12 अपराधियों के घर पर दबिश देकर तलाशी ली गई|

सुमित ठाकुर गैंग के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई है. सुमित ने साथियों की मदद से 16 अक्तूबर को जरीपटका में कमल नाईक और उसके साथियों को पिस्तौल की नोंक पर अगवा करके लूटपाट की थी. यह मामला दर्ज होने के बाद कमल को धमकी देकर अदालत में फर्जी शपथ पत्र पेश करने के लिए मजबूर किया था. इसके बाद पुलिस ने सुमित ठाकुर गैंग के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की थी|

अपहरण के प्रकरण में सुमित के साथी उजैर उर्फ उज्जी और आबिद को गिरफ्तार किया गया है. सुमित और उसके दूसरे साथी फरार हैं. सुमित साथियों की मदद से क्रिकेट सट्टेबाजी भी करता था. इस दिशा में जांच करने पर ट्रैफिक ब्रांच में तैनात कर्मचारी उमेश आचरेकर और सुभाष सार्वे के सुमित के साथी लाला पांडे और कमलेश उर्फ कम्मू यादव के पास क्रिकेट सट्टेबाजी किए जाने का पता चला. दोनों पुलिस वालों ने डेढ़ लाख रुपए से अधिक की राशि गंवाई है. इसकी पुष्टि होते ही पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के निर्देश पर दोनों को निलंबित कर दिया गया है|

Leave a Comment