चंद्रपुर: चंद्रपुर पुलिस ने सेंधमारी करने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने चोरी का माल जब्त किया है। गिरफ्तार चोरों के नाम रजनीकांत चाणोरे और जीतेंद्र उर्फ जीतू अगासे हैं। शहर के जगन्नाथ बाबा नगर में रहने वाले गायकवाड़ परिवार अपने घर में ताला लगाकर बाहर गया था। इसी बीच चोर ताला तोड़कर घर में घुस गये। अलमारी का लॉकर तोड़कर 2 लाख 53 हजार रुपये नकद लूट लिये गये। ऐसी ही एक घटना जयराजनगर में घटी।
22 अक्टूबर को वैभव ब्रिजेश सिंह देवदर्शन को गए थे। घर पर कोई नहीं था, इसका फायदा उठाकर चोरों ने घर से 8 लाख 74 हजार 160 रुपये के सोने के गहने उड़ा लिये. रात को सिंह के घर आने पर चोरी की घटना का पता चला। इन दोनों घटनाओं की शिकायत रामनगर थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। घटना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रजनीकांत केशव चानोरे और जितेंद्र उर्फ जीतू भाऊराव अगासे को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान इन चोरों ने कबूल किया पुलिस ने 1 लाख 88 हजार रुपये नकद, 8 लाख 74 हजार रुपये कीमत के सोने, चांदी के आभूषण और करीब 11 लाख 62 हजार 300 रुपये कीमत के अपराध में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जब्त कर लिया|
Edited by: Switi Titirmare