क्रिकेट खेलते हुआ विवाद, बैट से पिट-पीटकर युवक की हत्या

भंडारा: क्रिकेट खेलने के दौरान हुए हुए विवाद में बैट से पीट-पीटकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान निवृत्तिनाथ कावले (24) के रूप में हुई है। इस मामले में अडयाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी करण बिलवाने (21) को मामला दर्ज कर लिया है। मृतक और आरोपी दोनों ही एक ही गांव के हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक और आरोपी अन्य दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान आरोपी और मृतक की एक और मैच खेलने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ की आरोपी ने बैट से निवृत्ति के पैर पर मार दिया। पैर में लगने के कारण निवृत्ति निचे झुका, उसी दैरान आरोपी ने फिर से बैट उठाई और निवृत्ति के गर्दन पर मार दी।

हमले के कारण युवक बेहोश होकर निचे गिर गया। उन्हें इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल अडयाल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के दोस्त प्रसाद धरमसारे उम्र 23 वर्ष चिखली ने अडयाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Edited by: Switi Titirmare 

Leave a Comment