महाराष्ट्र: रायगढ़ जिले के महाड एमआईडीसी में एक कंपनी में बड़ा हादसा हो गया. यहां ब्लूजेट हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का महाड के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. 11 लोग अब भी लापता हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची है. राहत और बचाव कार्य जारी है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है.घटना के बाद कंपनी में अफरातफरी का माहौल है. 11 मजदूरों का अभी भी कुछ पता नहीं चल पाया है, जो कि कंपनी के अंदर थे. सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन कंपनी पहुंचे और हंगामा करने लगे. मौके पर चीखपुकार मच गई. परिजन के आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे. उन्होंने मांग की है कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच होनी चाहिए. कंपनी में यह हादसा शुक्रवार रात को हुआ|
राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत घटनास्थल पर पहुंचे
राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत आधी रात को घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कंपनी के मालिक और रिश्तेदारों से भी बात की. सामंत ने कहा कि मैंने जिला कलेक्टर को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी के अंदर भारी मात्रा में केमिकल है. कंपनी के अंदर से निकल रहे धुएं से आसपास का वातावरण प्रदूषित हो गया है. आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. हालांकि, कुछ जगहों से अब भी आग की लपटें उठ रही हैं. कंपनी के अंदर से धुआं निकल रहा है|
मृतक कर्मचारियों के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
आग कैसे लगी, पुलिस कारणों का पता लगा रही है. कंपनी में चल रहे काम को पूरी तरह से रोक दिया गया है. मजदूरों को बाहर निकाल दिया है. स्थानीय प्रशासन अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली है. कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है. वहीं, घटनास्थल पर मौजूद मृतक कर्मचारियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनकी मांग है कि इस हादसे को लेकर जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए|
Edited by: Switi