शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे विधायक डॉ सुनील पटेल

सेवापुरी विधनसभा क्षेत्र* के ग्राम – रैसीपुर ( सत्तनपुर ) में श्री आशीष पटेल जी ( पत्रकार खबर 7c न्यूज़ चैनल ) के पूज्य मामा अध्यापक वीरेंद्र सिंह पटेल के *आकस्मिक देहांत के पश्चात स्व. वीरेंद्र पटेल के रैसीपुर स्थित आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर मृतक आत्मा के शांति की कामना करते विधायक रोहनिया डा. सुनिल पटेल* ( प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस ) साथ में डा. उमेश पटेल( प्रदेश महासचिव ) ,मानस सिंह ( जिला सचिव ) , श्याम बली पटेल विनोद पटेल सहित अपना दल “एस” पार्टी के सम्मानित जिला , विधानसभा , सेक्टर जोन तथा बूथ स्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण की उपस्थित रही।

रिपोर्टर: आशीष सिंह

Leave a Comment

https://snstv.live/